Champions Trophy 2017: Rahul Dravid best candidates to coach India; Ricky Ponting | वनइंडिया हिंदी

2017-05-27 2

Ricky Ponting says “I don’t think BCCI will find many better candidates than someone like Dravid . If he’s interested in doing the job, he will do a good job. He’s got a lot of knowledge, is very experienced and understands all three formats,” Ponting reportedly said. India ended their home season on a high, thrashing New Zealand 3-0, England 4-0, Bangladesh in a one-off Test and 2-1 series win over Australia.

रिकी पोंटिंग ने इंटरव्यू में कहा कि, मुझे लगता है कि टीम इंडिया का अगला कोच भारत के ही महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को उनसे ज्यादा बेहतर कोच कोई और मिल सकता है. वह भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं. वो भारत के लिए अच्छा काम कर सकते हैं.,,इतना ही नहीं पोटिंग ने आगे कहा कि, भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने से राहुल द्रविड़ के पास कोचिंग का बहुत अनुभव आ गया है और उन्हें सभी तीन प्रारूपों की समझ भी है. इसलिए मुझे तो नहीं लगता की उनसे बेहतर भारत को कोई और कोच मिल सकता है.